धनबाद ।17जुलाई
निरसा विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मैथन मण्डल का कामकाजी दौरा रामसिह मुण्डा द्वारा किया गया इस अवसर पर मण्डल के कल्याण कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रवीन्द्र प्रसाद साहानी, एग्यारकुँड मण्डल के मिडिया प्रभारी शशीकांत दुबे मौजूद थे, इस दौरे के क्रम में मण्डल के काली पहाड़ी दक्षिणी भाग पंचायत के बुथ नंबर 316से 320 तक के बुथ प्रभारियों से मिलकर बुथ समितियों को और अधिक मजबूती प्रदान करने पर विचार किया गया, इसके बाद कालीमाटी पंचायत के परिमल पंडित के अलावा अनेक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तारक के संगठन मजबूती बुथ स्तर पर करने पर विचार विमर्श किया गया, इस दौरे के क्रम में ही, श्री दिपक तीवारी, देवाशीश महतो पंकज सिह,गोविन्द मिश्रा ,संजय पांडे,भोलानाथ लोहार, गोपालपुर के बासुदेव नाग,उर्मिला देवी सुधीर साधु, हिरा लाल नंदी, नमिता नंदीअंजना रक्षित, निताईआबोनी नाग, कविता नाग,टिंकु सुत्रधर ,मलय रजक,आदि अनेक महिला पुरुष भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले, आज के भोजन की व्यवस्था मण्डल अध्यक्ष श्री कल्याण कुमार सिंह की ओर से मैथन गेस्ट हाउस कैन्टीन में की गई थी, विधानसभा क्षेत्र के मण्डलों में दौरा का दुसरा दिन काफी उत्साह जनक रहा, कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो रहा है, कार्ययोजना के अनुसार यह सिलसिला अभी जारी रहेगा।
Comments are closed.