धनबाद
कतरास : जमीन के नीचे कोयले में लगी आग का हवाला देते हुए PMO ने 14 जून से 34 किमी धनबाद-चंद्रपुरा रेल को बंद कर दिया था। रेलवे सूत्रों के अनुसार कल शुक्रवार 10 नवंबर से फुलारीटांड-चंद्रापुरा झारग्राम ट्रेन चलेगी और कुसुंडा से धनबाद के बीच भी ट्रेन चलाया जायेगा।
अब इसमें बसेरिया, बांसजोडा, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरासगढ और तेतुलिया हाँल्ट से ट्रेन का परिचालन आग के कारण बंद रहेगा। भविष्य में जांच के उपरांत आग नहीं होने पर स्टेशन पर भी चल सकता है।
Comments are closed.