धनबाद ।
बहुचर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में बड़ी कामयाबी हासिल करते धनबाद पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद से बनारस से दो अन्य शूटर सोनू उर्फ़ कुर्बान अली और बिजय उर्फ़ सागर सिंह यूपी से गिरफ्तार कर लिया है.
शूटर सोनू को गिरफ्तार कर धनबाद पुलिस साथ ले आई है और एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर धनबाद एसएसपी ने दोनों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया.
धनबाद एसएसपी ने बताया कि अमन सिंह के तरह ही सोनू ने भी नीरज हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. इसने भी अमन की तरह ही हत्या की वारदात को अंजाम देने की बातो को अमन के अनुरूप ही जिक्र किया है.
एसएसपी ने बताया कि सोनू के मुताबिक नीरज की हत्या के बाद उसे 5 लाख मिलने थे. तीन किस्तो में कुल 64 हजार रुपए उसे अबतक मिला था.
सोनू के मुताबिक हत्याकांड के दौरान पहले नीरज सिंह के चालक को गोली मारी गई और फिर तीन दिशा से ताबड़तोड़ नीरज पर फियरिंग की गई थी जिसमे नीरज सहित पीछे बैठे दो अन्य लोग की भी मौत हो गई थी.
सोनू के बाद नीरज हत्याकांड का तीसरा शूटर सागर सिंह उर्फ शिबू की भी गिरफ़्तारी का दावा किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह ही यूपी के प्रतापपुर थाना क्षेत्र से शिबू की गिरफ़्तारी यूपी एसटीएफ और धनबाद पुलिस टीम की सहभागिता से हुई है.
शिबू यूपी में आर्म्स एक्ट का आरोपी रह चुका है. जिसे गिरफ्तार कर यूपी पुलिस ने जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि धनबाद पुलिस मंगलवार तक रिमांड पर लेकर शिबू को धनबाद लेकर आयेगी.
नीरज हत्या कांड में तीन शूटर की गिरफ़्तारी के बाद चौथा शूटर सतीश के अलावे शूटरों को हथियार देने वाले पंकज और उसका साथी संतोष अब भी पुलिस ले लिए सर दर्द बना हुआ है.
हलाकि एसएसपी ने दावा किया है कि बाकि अपराधी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Comments are closed.