धनबाद।
सरायढ़ेला थाना क्षेत्र स्थित स्टील गेट के पास मंगलवार की शाम पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह पर जानलेवा हमला हुआ। नीरज सिंह पर एके-47 से गोलियां चलाई गईं। नीरज सिंह समेत उनकी गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत अस्पताल में हो गई। मौत को एडीजी आरके मल्लिक ने कंफर्म किया है।नीरज सिंह की गाड़ी पर गोलियां के कई निशान मिले हैं। यह घटना उनके घर से कुछ ही दूरी पर हुई।पूर्व डिप्टी मेयर समेत सभी को सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।हॉस्पिटल के बाहर नीरज सिंह के कई हथियारबंद समर्थक डटे रहे।मिली जानकारी के अनुसार नीरज सिंह अपने अावास रघुकुल जा रहे थे। इसी समय पहले से घात लगाए अपराधियों ने इनकी गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।इनके आवास से पहले रास्ते में सड़क पर 15 ब्रेकर हैं जिसका अपराधियों ने फायदा उठाया। गाड़ी की रफ्तार कम होते ही अपराधियों ने हमला कर दिया।मौके पर से पुलिस ने 50 खोखे बरामद किए हैं। नीरज सिंह के बॉडीगार्ड,ड्राइवर और साथी अशोक यादव की भी मौत हो गई है।
Comments are closed.