धनबाद।
झारखंड सरकार के कला, संस्कृति, पर्यटन और खेल मंत्री अमर बाउरी को धनबाद में रेलवे कोर्ट ने गुरुवार को दो माह की सजा सुनाई. सजा सुनान के बाद मंत्री को जमानत भी मिल गई.
क्या है मामला
दरअसल मामला वर्ष 2009 का है. भोजुडीह रेलवे स्टेशन के ईस्ट केबिन के निकट अमर बाउरी के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक को जाम कर रेल आवागमन को बाधित किया गया था. तब भोजूडीह जीआरपी ने इस बाबत मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में रेलवे कोर्ट में सुनवाईचल रही थी. गुरुवार को रेलवे कोर्ट ने मामले में मंत्री को दो महीने की सजा सुनाई. हालांकि सजा सुनाने के बाद मंत्री को जमानत भी मिल गई. जानकारी के अनुसार प्रधान जिला जज की कोर्ट में अमर बाउरी अपील करेंगे।
