धनबाद। गोमो बर्दवान सवारी गाड़ी के समय को लेकर गुरुवार को हटियाटांड़ निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता सेंकी गुप्ता ने डीआरएम को दूरभाष पर शिकायत की। गोमो-बर्दवान सवारी गाड़ी अमूमन दो-तीन घंटे बिलंब से धनबाद के लिए खुलती है। डीआरएम ने जानकारी लेने के बाद आश्वासन दिया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। ट्रेन समय पर खुलेगी
Comments are closed.