राजकुमार जायसवाल ,घनबाद.07 जनवरी


संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कोयला विधेयक 2014 के खिलाफ आयोजित देश व्यापी बंद का जबरदस्त असर धनबाद कोयलांचल में दूसरे दिन भी दिखा । अहले सुबह कोल कर्मचारियों ने इकठे होकर बीसीसीएल मुख्यालय कोयलाभवन में काम करने जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारीयों को जबरन रोकने की कोशिश की जिसके वजह से कई जगह पर पुलिस सीआरपीएफ के साथ बंद समर्थकों की झड़प भी हुयी इसके अलावा के आकाश किनारी में कांटा घर के निकट मजदूरों ने प्रधानमंत्री और कोयला मंत्री का पुतला दहन किया और जम कर नारेबाजी की । अब आपको बता दें की पहले दिन के हड़ताल के वजह से कोल इंडिया को 250 कडोर का नुकसान हुआ आज वार्ता संभावना थी लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक पहल देखने को नही मिला हड़ताल अब तिसरे दिन भी जारी रहने की उम्मीद है