देवघर।06 जुलाई
बाबा मंदिर के सरदार पंडा के गद्दी पर अजितानंद ओझा का पूरे विधि-विधान पूर्वक आसनारोहण हुआ। श्री ओझा बाबा मंदिर के 28वें सरदार पंडा बने हैं और यह पद सरदार पंडा भवप्रीतानन्द ओझा के मृत्यु के पश्चात गत् 46 वर्ष से रिक्त था। उनके आसनारोहण हेतु सुबह से हीं मंदिर में अनुष्ठान शुरू हो गया था, जो कि कई घंटों तक चलता रहा।
बाबा मंदिर के इस ऐतिहासिक क्षण के जहाँ हजारों भक्त गवाह बने; वहीं इस मौके पर झारखण्ड के श्रम एवं कौशल विकास मंत्री राजपलिवार, देवघर विधायक नारायण दास, जरमुण्डी विधायक बादल पत्रलेख, उपायुक्त राहुल कु सिन्हा, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष व महामंत्री सहित पुरोहित वर्ग के सभी लोग उपस्थित थें।
Comments are closed.