देवघर-श्रावणी मेला की जिला प्रशासन ने की तैयारिया शुरू

63
AD POST

देवघर।

AD POST

उपायुक्त द्वारा पहले श्रावणी मेला, 2017 के तैयारी की समीक्षा की गई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जसीडीह बस स्टैंड का निरीक्षण कर टेन्ट सिटी हेतु स्थल चयन किया गया तथा नगर निगम को सफाई आदि का दायित्व दिया गया एवं बस स्टैंड को टेन्ट सिटी के एरिया से पृथक सीमांकित करने का निदेश दिया गया। इसके पश्चात रेलवे स्टेषन के आॅटो पड़ाव का निरीक्षण कर इसके साफ-सफाई एवं पेयजल तथा प्रकाश की व्यवस्था हेतु नगर निगम एवं पेयजल तथा स्वच्छता प्रमण्डल को निदेशित किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को यहाँ 04 शौचालय निर्माण कराने का निदेश दिया गया।

इसके पश्चात बाघमारा बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया तथा बस स्टैंड के बगल में 1000 ईकाई टैंट सिटी निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। बाघमारा बस स्टैंड के अस्थाई निर्माण हेतु कार्यपालक अभियन्ता पथ प्रमण्डल द्वारा 27 लाख रूपये का प्राक्कलन प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई। इन्हें कीचड़ मुक्त एवं जल जमाव रहित बस पड़ाव का निर्माण कराने का निदेश दिया गया। इसके पश्चात दुम्मा का निरीक्षण किया गया तथा यहाँ बन रहे तोरण द्वार का निर्माण 30 जून तक पूर्ण करने हेतु कार्यपालक अभियन्ता, भवन प्रमण्डल को निदेषित किया गया। दुम्मा मंे अतिक्रमण की स्थिति से सामना हुआ। कांवरिया संघ शिवभक्त मंडल द्वारा 25 फीट रोड अतिक्रमण कर स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है तथा सड़क की बांयी ओर भी एक अन्य कांवरिया संघ द्वारा रोड का अतिक्रमण किया जा रहा है। अनुमण्डल पदाधिकारी को शीघ्र अवैध स्ट्रक्चर तुड़वाने तथा पथों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया। शिवभक्त मंडल में ही अवस्थित मैदान में 500 ईकाई टेन्ट सिटी का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।
इसके पश्चात सरासनी के स्थल निरीक्षण के क्रम में सरासनी में आई0पी0सी0 के सहयोग से विशाल पंडाल निर्माण कराने का निर्णय लिया गया; जिसमें 300 की संख्या में पुलिस मेन्स के आवासन के साथ-साथ 1000 की संख्या में श्रद्धालुओं का आवासन भी हो सके। इसके पूर्व षिवभक्त मंडल के दूसरी ओर एक मैदान में 100 की संख्या में पुलिस बलों के ठहराव हेतु पंडाल लगाने का निदेश दिया गया। इसके पश्चात बालू पथ से बी0एन0 झा पथ तक आने वाले खाली सड़क पर कांवरिया की सुविधा हेतु साईड से सेड लगाने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात शिवगंगा जल शोधन संयंत्र के संस्थापन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संवेदक के कर्मियों ने बताया कि 10 जून को शोधन का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इन्हें संयंत्र संस्थापित भवन को सुसज्जित कराने का निदेश दिया गया। इसके पश्चात क्यू काॅम्प्लेक्स के निर्माण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कन्सट्रक्शन कम्पनी के अभियंताओं ने बतलाया कि 06 हाॅलों में से 04 हाॅल का कार्य जून में पूर्ण हो जायेगा; परंतु इन्हें 06 हाॅलों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा पेंटिंग आदि का कार्य भी प्रारम्भ कर देने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल को सभी हाॅलों को स्पाईरल युक्त बनाने हेतु प्राक्कलन देने तथा टेंन्ट हाउस से कोटेषन के आधार पर इसे कराने का निदेश दिया गया। इसके पश्चात हददिया पुल के उपर किये ढलाई पर पाँच पंक्ति में भीड़ व्यवस्थापन करने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार क्यू काॅम्प्लेक्स और हदहदिया पुल के उपरी पथ पर तकरीबन 8000 श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध किया जा सकेगा तथा श्रद्धालुओं की कतार में 06 किमी तक की कमी हो जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More