देवघर।
राज्यपाल श्रीमती द्रोपदी मुर्मू का संथाल परगना के त्रिदिवसीय दौरे के तहत् देवघर के चाँदडीह स्थित मूक बधिर आवासीय विद्यालय एवं वृद्ध आश्रम का भ्रमण किया गया। इस मौके पर महामहिम के साथ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, परिवीक्षी आई0ए0एस के साथ-साथ संबंधित विभाग के
पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मूक-वधिर एवं दिव्यांग बच्चों से मुखातिब होते हुए राज्यपाल ने कहा कि ये सब बच्चे स्पेशल क्वालीटि के बच्चे हैं जिन पर स्पेशल ध्यान देने की जरूरत है। अपने स्तर से हर संभव मदद करने की बात महामहिम के द्वारा कही गयी। उन्होने कहा कि भगवान ने इन बच्चों से कुछ लिया है तो उसके बदले में इन बच्चों को बहुत कुछ दिया है। जरूरत है उनके उन गुणों को निखारने की।
देवघर उपायुक्त अरवा राजकमल को आदेश दिया गया कि कुछ ऐसी व्यवस्था की जाय ताकि ये बच्चे पूरे दिन व्यस्त रहें तथा वैसे बच्चे जो गरीब है-उन्हें चिन्हित कर उनके आई0यू0वाई0 घर देने, अनाज देने, या फिर कोई टैंलेन्टेड बच्चे हैं तो उनकी पहचान कर स्पेषन ट्रेंनिंग देने की बात कही गयी। इसके अलावे उन्होंने कहा कि इस आवासीय विद्यालय को अपग्रेड कर मैट्रिक तक करने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखेंगी। पूरे आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी महामहिम के द्वारा किया गया।
चांदडीह के बाद महामहिम राज्पाल के द्वारा बाबामंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ से राज्य की खुषहाली का आर्षीवाद लिया गया।
