देवघर।
गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे बच्चों से भरा एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क से निचे उतर गयी ।मामले के विषये में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की संत जेवियर स्कुल की बस बच्चों को लेकर दुर्गापुर स्थित स्कुल की और जा रही था सभी बच्चें सुरक्षित है।देवघर झारखंड से अजित कुमार संतोषी
Comments are closed.