देवघर-दुसरे सोमवारी को श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़

67
AD POST

देवघर।17जुलाई
आज श्रावण के द्वितीय सोमवारी के अवसर पर बाबा नगरी में कांवरियों का जनसैलाब उमड़ रहा है। बाबा का जलार्पण करने हेतु कांवरिया रात्रि से हीं कतारबद्ध होना शुरू कर दिये थे; जिसके फलस्वरूप सुबह तक इनकी कतार धीरे-धीेरे आगे बढ़ते हुए कुमैठा तक पहुँच गयी थी। ऐसे में इतनी तादाद में आए लोगों की सुरक्षा हेतु प्रशासन रात्रि से हीं चैकस दिखा। अर्द्धरात्रि से हीं उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी द्वारा रूटलाईन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा था। उपायुक्त द्वारा रूटलाईन के नलों का पानी पी कर जल की गुणवत्ता की जांच की गयी कि पानी पीने योग्य है या नहीं।
आज अहले सुबह जब उपायुक्त व परिविक्षी आई.ए.एस कर्ण सत्यार्थी कुमैठा में कतार के टेल एण्ड का निरीक्षण कर रहे थंे, तो मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज सावन की दूसरी सोमवारी है। साथ हीं बंग्ला सावन की पहली सोमवारी भी है; जिस वजह से कांवरिया की इतनी भीड़ है। कांवरियों की लम्बी कतार को देखते हुए हमलोगों ने निर्णय लिया था कि आज जलार्पण जल्दी शुरू किया जायेगा; ताकि कतार तेजी से आगे बढ़ सकें। इसी वजह से आज मंदिर में प्रातः 3ः30 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। इससे कतार शीघ्रतापूर्वक आगे बढ़ेगा एवं सुबह 8ः00 से 9ः00 बजे तक काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जलार्पण हो जायेगा। साथ हीं मंदिर से कतार की टेल एण्ड की दूरी में कमी आयेगी; जिससे श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होने इतनी दूर नहीं आना पड़ेगा।
उपायुक्त ने कहा कि यहाँ आए कांवरियों को हर संभव सुविधा महैया कराने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत हैं और पीने का पानी हो या जल का फव्वारा सभी चीजें श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करायी जा रही है। हम सभी का यह प्रयास है कि दूसरी सोमवारी के अवसर पर सभी कांवरिया सुगम जलार्पण कर लें। प्रत्येक चैक प्वाइंट पर सभी सुरक्षाकर्मी मुस्तैद है एवं उनके द्वारा अपने कार्यों का निष्पादन बखूबी किया जा रहा है।
साथ हीं उन्होंने कहा कि आज कतार मंदिर से 10 किमी दूर कुमैठा तक पहुँच चुकी है; जिसमें 25-26 हजार कांवरिया कतारबद्ध है एवं कांवरियों का आना और कतारबद्ध होना लगातार जारी है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक 1,50,000 से अधिक कांवरिया जलार्पण कर लेंगे। इसके अतिरिक्त आरक्षी महानिरीक्षक, आरक्षी उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर रूटलाईन का निरीक्षण कर सुरक्षाकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया जा रहा था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More