देवघर।
देवघर के पवित्र शिवगंगा में पिछले 3 दिनों में दूसरी लाश बरामद की गई है जिस से इलाके में सनसनी फैल गई है। 3 दिन पहले मिली लाश की अभी तक शिनाख्त भी नहीं हो पाई थी कि आज सुबह एक और लाश तैरती हुई मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव के पास से एक ATM कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है। इन दस्तावेजों की जांच पड़ताल से पुलिस ने लाश की शिनाख्त की। मृतक युवक के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार उसका नाम संतोष कदम है और वह मुंबई का रहने वाला है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दस्तावेजों से मिली जानकारी के अनुसार और डिटेल निकालने की कोशिश कर रही है। आज जिस जगह पर यह लाश मिली वह भी बाबा मंदिर थाना के सौ मीटर की दूरी पर मिली। ऐसे में पुलिस की पेट्रोलिंग और व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं
Comments are closed.