देवघर-झारखण्ड के राज्य परियोजना निदेशक ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के सभी जिले के शिक्षा विभाग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की
देवघर।
झारखण्ड के राज्य परियोजना निदेशक ए0 मुत्तु कुमार एवं मुकेश कुमार सिन्हा (प्रशासनिक पदाधिकारी, राँची) के द्वारा आज वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के सभी जिले के शिक्षा विभाग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। इसमें मुख्य रूप से जिला के सभी स्कूली बच्चों के बैंक खाता को आधार से लिंक कराने और सरकार द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति, स्कूल किट व अन्य सारी सुविधाओं का पैसा डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में सीधे हस्तांतरण करने एवं पारा शिक्षकों का मानदेय को भी डी0बी0टी0 के माध्यम से देने का निदेश दिया गया।
वहीं देवघर जिला के बारे में जानकारी देते हुए देवघर जिला शिक्षा अधीक्षक छट्टू विजय सिंह ने बतलाया कि देवघर जिला के सभी पारा शिक्षकों का मानदेय डी0बी0टी0 के माध्यम से हीं भुगतान किया जा रहा है। इतना हीं नहीं देवघर जिला के सभी स्कूलों में 80 प्रतिशत से अधिक बैंच-डेस्क उपलब्ध कराये जाने एवं बिजली वायरिंग किये जाने का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। साथ हीं उन्होंने कहा कि छूटे हुए स्कूलों में जल्द से जल्द सारी सुविधाएँ उपलब्ध करा दी जायेगी।
Comments are closed.