देवघर।
श्रावणी मेला में यहां आने वाले थके-हारे काॅवरियों के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत् आज मेला क्षेत्र में बनाये गये सांस्कृतिक मंचों पर विभिन्न कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। दुम्मा में चंचला भजन गु्रप, बाघमारा में जय माँ दुर्गे गु्रप, सरासनी में किशोर बबुआ भजन गु्रप एवं बीएड काॅलेज में परशुराम गोस्वामी गु्रप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के भक्ति गीत पर काँवरिया व स्थानीय लोग झूम उठे तथा भाव विभोर हो कार्यक्रम का आनन्द ले रहे थे। वे सभी कलाकारों के साथ झूमते-गाते भक्तिमय हो गये थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंचो पर कलाकारों के द्वारा भक्ति गीत के अलावा शिव अराधना, भजन कीर्तन आदि की प्रस्तुति की गई।
Comments are closed.