दुमका।
माननीय मंत्री सरयू राय ने अपने संथाल परगना दौरे के दौरान जामताड़ा एवं दुमका जिला में धान खरीद की समीक्षा की जामताड़ा जिले में पिछले खरीद की तुलना में इस बार धान की अधिप्राप्ति काफी कम हुई है माननीय मंत्री इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है तथा जिले में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया अभी 15 दिन जो समय है उसका सदुपयोग करते हुए धान अधिप्राप्ति में तेजी लाएं तथा पैक्स और गोदामों सेअगर कोई अनाज मील तक नहीं पहुंचा है उसे समय पहुंचाने का निर्देश दिया गया। किसानों का भुगतान संबंधित समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जामताड़ा जिले में 4400000 राशि की भुगत
लंबित है तथा दुमका जिले में 4200000 भुगतान लंबित है इसे अविलंब किसानों को भुगतान किया जाए उन्होंने कहा कि की अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी दिक्कतें आ रही है तो वरीय पदाधिकारी तथा विभाग के सचिव के साथ शेयर करें तथा विधान कर विभाग की कार्य में तेजी लाएं।
जामताड़ा में कुल भेजे गए SMS का 5% और दुमका में सिर्फ 3:30 प्रतिशत धान की खरीद हो पाई है इस पर मंत्री ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से धान खरीद के काम में तेजी लाने और किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मैसेज भेजने के निर्देश दिए उन्होंने कहा भुगतान की प्रक्रिया को सरल करते हुए 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराएं तभी किसान धान बेचने आएंगे
Comments are closed.