दुमका।
तीसरी सोमवारी को जहाँ एक तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु अर्घा सिस्टम के माध्यम से बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ जलार्पण काउंटर के माध्यम से बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया। दरअसल सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ की 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में पहुंचते हैं इस दौरान कई बार श्रद्धालु कतार में खड़े नहीं हो सकते जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन दुमका द्वारा जलार्पण काउंटर की व्यवस्था की गई है श्रद्धालु जलार्पण काउंटर के माध्यम से बाबा फौजदारी नाथ पर जल अर्पण कर सकते हैं तथा इसका सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देख सकते हैं।
सुबह सवेरे से ही तीसरी सोमवारी को जहां एक तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलार्पण करने के लिए खड़े थे वहीं दूसरी तरफ जलार्पण काउंटर में भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी गई । पुरोहित पूजा के उपरांत जैसे ही जलार्पण शुरू हुआ जलार्पण काउंटर को भी खोल दिया गया था श्रद्धालु लगातार जलार्पण काउंटर में कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे थे।
तीसरी सोमवरी को 21856 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। जलार्पण काउंटर में भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए हैं। जो श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
Comments are closed.