नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आंधी तूफान ने दस्तक दे दी है। एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार देर रात हल्की बूंदाबांदी के साथ धूल भरी तेज आंधी चली। तूफान के कारण कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई। यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, नूंह समेत कई हिस्सों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई। बीच-बीच में इंटरनेट सेवा पर भी इसका असर देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। हालांकि, दिल्ली से तूफान अब गुजर गया है और कई इलाकों में अब हवा की गति धीमी हो गई है। साथ ही तूफान का प्रभाव राजस्थान के भी कई इलाकों में देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि हवाई यात्रा पर भी इसका असर पड़ा है। दिल्ली से नौ विमानों की उड़ान में 22 मिनट की देरी हुई।
Comments are closed.