किशोर कुमार
दरभंगा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में विशाल छात्र रैली में प्रदर्शन में कुलपति के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा गया मथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में शैक्षणिक कैलेंडर का पालन क्यों नहीं, 180 दिन पढ़ाई सुनिश्चित एवं 40 दिनों के अंदर परीक्षाफल का प्रकाशन क्यों नहीं, 500 शुल्क लेने के बावजूद भी मूल प्रमाण पत्र महाविद्यालय में उपलब्ध क्यों नहीं, सभी अंगीभूत महाविद्यालय में वाणिज्य स्नाकोत्तर की पढ़ाई क्यों नहीं, व्यवसाय पाठ्यक्रमों की हाल बेहाल क्यों, प्लेसमेंट सेल क्यों नहीं महाविद्यालय में प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय बेहाल क्यों ,सभी प्रखंडों में डिग्री एवं महिला कॉलेज क्यों नहीं ,छात्र संघ चुनाव क्यों नहीं ,सीनेट में छात्रों को प्रतिनिधित्व क्यों नहीं ,छात्रों का पैसा छात्र हित में खर्चा क्यों नहीं, छात्रावासों की स्थिति सुदृढ़ क्यों नहीं ,सभी महाविद्यालयों में 75% उपस्थिति अनिवार्य क्यों नहीं ,धर्म विशेष के आधार पर छात्रवास क्यों ,शांतिपूण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज एवं मुकदमा क्यों ,इन सभी मांगों को कुलपति महोदय के सामने रखा गया कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया कि इसी सत्र में यह सारे कार्य पे पहल किया जाएगा कुछ कार्य को 15 दिन के अंदर किया जाएगा सारा मुद्दा जायज है स्पष्ट है कि हम लोगों में कहीं न कहीं कार्यों को ना कराने में त्रुटि हुई है विद्यार्थी परिषद के मांगे का पालन किया जाएगा आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगभग 2000 से अधिक कार्यकर्ताओ ने इस आन्दोलन भाग लिया!!!
Comments are closed.