दरभंगा-24 घंटे में ज़िले के अलग अलग क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई 6 कि मौत

124

दरभंगा–सड़क दुर्घटना में लोगो की जान जाना आम बात सी होती जा रही है। बीती रात से लेकर अभीतक ज़िले के अलग अलग क्षेत्रों में कुल 6 लोगो ने अपनी जान गवां दी है। पहली घटना दरभंगा शहर के खानकाह चौक का है जहाँ बीती रात इममबाड़ी मुहल्ला निवासी शमा प्रवीण की मौत एक तेज़रफ़्तार पिकउप वैन के ठोकर मारने से हुई। स्थानीय लोगो का आरोप था कि ड्राइवर ने दारू पी रखी थी जिसके कारण ये दुर्घटना हुई। गुस्साई भीड़ ने लगी पिकउप वैन में आग लगा दी। स्थानीय थाना को भीड़ को नियंत्रित करने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दूसरी घटना भी बीती रात सिमरी थाना के अरई पूल के पास का है जहाँ एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दो बाइक सवार लोगो की जान ले ली। बताया जाता है कि अमरजीत पासवान नामक व्यक्ति ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की मौत इलाज के क्रम में डीएमसीएच में हो गई। तीसरी घटना आज सुबह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर चौक का है जहाँ एक ट्रक ने 12 वर्ष के एक स्कूल के छात्र को कुचल दिया। मृतक की पहचान अमरनाथ कुमार के रूप में हुई जो समस्तीपुर ज़िला निवासी थे। चौथी घटना भी सिंहवाड़ा थाना के भरवारा के दोसिमना चौक के निकट का है जहाँ बाइक और ऑटो की टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई। एक मृतक कि पहचान रविकांत मिश्र और दूसरे मृतक की पहचान रमन कुमार मिश्र के रूप में हुई।
लगातार सड़क दुर्घटना में हो रही मौत से आम लोगो की चिंता बढ़ती जा रही है भले ही सरकार और प्रशासन को कोई चिंता हो या नही हो।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More