दरभंगा.।
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं कि बैठक विधानसभा प्रभारी श्रीपति पाठक के अध्यक्षता में हुई. जिसमे भारत सरकार के तीन वर्ष के उपलब्धि को जन मानस तक चर्चा को लेकर सभी बुथ अध्यक्ष एवं प्रभारी को महासम्पर्क अभियान के तहत संपर्क अभियान चलाया गया. जिसमे भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी ने कहा कि आज मोदी सरकार के कार्य कि चर्चा देश में नहीं विश्व स्तर पर हो रही है और आज गरीब एवं किसानो के लिए सरकार कार्य कर रही है. जिसके कारण सभी वर्ग केन्द्र सरकार के कार्य का लोहा मान रही है. वहीं प्रदेश मंत्री सह विधान परिषद् सदस्य मो0 अर्जुन सहनी ने कहा कि योगी के दरभंगा आगमन पर पूरे मिथिलांचल में कार्यकर्ताओं के बीच नई उर्जा केसाथ चर्चा होरही है कि आज योगी जी जैसे कार्यकर्ता के आने पर दरभंगा राजमैदान को केसरिया मय करने कि तैयारी में है. बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, प्रवक्ता जिला अशोक अमर मंडल अध्यक्ष केदार साहु, राम बहादुर साह, रामप्रसाद पासवान, पंचायत अध्यक्ष गुड्डू सिंह, राजाराम चौपाल, त्रिभुवन ठाकुर, महादेव पासवान, रौशन कुमार, राकेश मंडल प्रमुख रूप से विचार रखे।
Comments are closed.