हत्या की आशंका दरभंगा पुलिस जुटी जांच में।
अजय धारी सिंह
दरभंगा: जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के वाटरवेज कॉलोनी में शनिवार सुबह एक युवती की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। लाश उसी कॉलोनी के निवासी अजय कुमार सिंह के बीस वर्षीय पुत्री सिम्मी सलोनी की थी। श्री सिंह समस्तीपुर के बाढ़ नियंत्रण कार्यालय में कार्यरत हैं।
मृतिका के पिता ने बताया कि बीए में पढ़ने वाली उनकी पुत्री दौड़ एवं बैडमिंटन में कई प्राइज भी जीत चुकी है। वह रोज सुबह करीब साढ़े चार बजे रोटरी क्लब तक दौड़ने जाती थी और साढ़े छह बजे तक वापस आ जाती थी। आज भी वह निकली पर जब लौटने में देर हुआ तो श्री सिंह उसे खोजने निकले तथा उसके दोस्तों को भी फोन आदि किये। पर कुछ पता नही चला। तभी उनके घर के लोगो को पानी टँकी के कैम्पस में लाश मिली। इसके बाद कोहराम मच गया। लाश के पास खून के धब्बे और चप्पल टूटी हुई थी। शरीर पर बहुत से चोट के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गयी। बहादुरपुर थानाध्यक्ष राज नारायण सिंह भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच गये। फिलहाल पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार किया और जांच की बात कही। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भेजवाने की तैयारी की जा रही थी।मोके पर पहुची दरभंगा एसएसपी सत्यबीर सिंह ।पुलिस जुटी जांच में ।
इस बीच लोगो के बीच तरह तरह की चर्चाएँ इस घटना को लेकर होने लगी थी। पुलिस सूत्र ने भी ऑफ रिकॉर्ड बताया कि दौड़ने केलिए जाना और ट्रैक सूट में न होना एवं हवाई चप्पल में होने पर भी अलग आशंका जाहिर कर रही है।
Comments are closed.