दरभंगा।


अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर पंचायत स्थित कमला नदी ब्लैता घाट के निकट शुक्रवार की सुबह अपाची बाइक व दरभंगा केसरी बस में सीधी टक्कर हो गई. जहां मौके पर ही मधुबनी जिले के मधेपुर थाना निवासी लक्ष्मण ठाकुर के पुत्र मुन्ना ठाकुर का निधन हो गया, जबकि मृत व्यक्ति की पत्नी व बच्चे सुरक्षित बताये जा रहे हैं.
जिन्हें ग्रामिणों ने आनन-फानन में अलीनगर पीएचसी में भर्ती करया गया. वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने घंटों सड़क जाम रखा. गुस्साए लोग प्रशासन से मृत के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.