दरभंगा। जिले के लहेरियासराय स्टेशन स्थित फुट ओवरब्रिज से आज शाम बहादुरपुर निवासी अमित कुमार नामक एक 18 वर्षीय युवक को दो लड़कों ने लहेरियासराय ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया। जिस तरफ फेंक उधर गड्ढे में कीचड़ पानी था। इसलिए गड्ढे में गिरने के कारण अमित कुमार की जान बच गयी.

