राज कुमार झा
दरभंगा ।
शोभायात्रा निकालने को लेकर दो पक्षो हुआ विवाद काफी बढ़ गया है. दरभंग के बहेड़ा थाना क्षेत्र के हाविभौआड गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है जिसमे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। है लाठीचार्ज के विरोध में उग्र लोगों ने भी पुलिस पर रोड़ेबाजी की, जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। पुलिस ने हिंसा पर उतारू भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस छोड़ा. स्थिति तानवपूर्ण देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी सत्यवीर सिंह, बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप किए हुए हैं.माहौल तनाव पूर्ण है।
दरअसल, शनिवार को नवाह यज्ञ की समाप्ति होने के बाद प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी थी.इसी को लेकर बिबाद हुआ।
Comments are closed.