दरभंगा।
मब्बी थाना के पास आज तड़के NH -57 पर दो ट्रको के बीच हुए रोड एक्सीडेंट में एक चालाक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दूसरा ट्रक चालाक मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गया। पीछे से ट्रक में लगा घक्का इतना भीषण था कि ट्रक का चालाक अपनी ड्राइवर सीट पर ही दब गया और उसकी मौत हो गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने के लिए घंटो मशक्कत किया लेकिन शव निकालने में कामयाब नहीं हो पाई। अनन्तः शव पर कपडे डाल कर पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक को थाने ले गयी जहाँ कटर से काट कर शव को निकाला गया। मृतक चालाक की पहचान उसके ड्राइविंग लाइसेंस से हुई। मृतक का नाम शम्भू कुमार है जो उत्तर प्रदेश का रहनेवाला है। पुलिस ने मृतक के परिजन और गाडी मालिक को घटना की सूचना दे दी है ।
