दरभंगा ।


एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां दिनदहाड़े बीच सड़क पर मनोज कुमार चौधरी नामक शख्स को कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की।
वहीं, स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पीड़ित को मौत के मुंह से निकाला और समय रहते आग पर काबू पा लिया। उसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
घटना लहेरियासराय थाना के कॉमर्शियल चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया
पीड़ित के अनुसार, विवादित जमीन पर कैलाश गुप्ता कुछ मजदूर के साथ मिलकर एक दरवाजा लगाने का काम कर रहा था, जिसका उसने विरोध किया।
विरोध करने पर दोनों के बीच पहले तू तू मैं मैं हुआ फिर कैलाश गुप्ता की तरफ से कुछ लोग आ धमके और मनोज के शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।
वहीं, घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो घटना स्थल पर पहुंच कर मौके से एक महिला सहित पांच लोगों को हिरसात में ले लिया। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।