तराना आरकेस्ट्रा की ओर से रविवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार रंजीत सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव आरके सिंह उपस्थित थे। इस दौरान आरके सिंह ने टाटा स्टील की ओर से यथा संभव मदद करने की सलाह दी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद कलाकारों ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान तराना आरकेस्ट्रा के संचालक बीरू कुमार नाग ने बताया कि तराना का दो वर्ष पूरा होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनिका दत्ता, संजीव कुमार, अनूप, विंट्टू, कविता, झूमा, नवीन व अन्य उपस्थित थे।

