पटमदा थाने के डिमना झील के पास २०११ में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज आरोपियों को जमशेदपुर कोर्ट में सजा सुनाई गयी. माननीय न्यायधीश सत्येन्द्र कुमार सिन्हा कि अदालत ने चार आरोपियों को १० साल के सश्रम कारावास और ५००० के जुर्माने की सजा सुनाई। वही इस मामले के दो अन्य आरोपियों के नाबालिग होने की वजह से मामला जुवेनाइल कोर्ट को सौपा गया है. गौरतलब है कि १४ जुलाई २०११ को अपने प्रेमी के साथ घूमने गयी एक छात्रा के साथ छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस दौरान उसके प्रेमी को बंधक बना लिया गया था.
Comments are closed.