संवाददाता,जमशेदपुर,04 जनवरी
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में टेल्को क्लब के बगल में स्थित चितरंजन प्रसाद उर्फ़ रिन्तु की अपना पान दूकान से चोरों ने देर रात दूकान की लॉक तोड़कर क़रीब 10,000 रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली | ज्ञात हो की उक्त दूकान टेल्को रिंग रोड गोलचक्कर के ठीक सामने टेल्को क्लब के बगल में स्थित है, जहां टेल्को थाना के साथ साथ टाटा मोटर्स के भी आई.डी.एस. तथा सिक्यूरिटी विभाग के सुरक्षाकर्मी दिन-रात बाईक तथा जीप से गश्ती करते रहते हैं | ऐसे में उक्त क्षेत्र में चोरी की घटना सुरक्षा व्यवस्था में सेंधमारी तथा लापरवाही उजागर करती है | हालाँकि दुकानदार चितरंजन प्रसाद के भाई निरंजन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया की कल देर रात क़रीब 12:30 बजे तक उन्होंने अपनी दूकान खोल राखी थी तथा पीछे गोदाम में सामान सजा रहे थें | और आज सुबह सात बजे जब दूकान खोलने आया तो देखा की उक्त गोदाम से सारे सामान गायब हैं | इस घटना की जानकारी त्वरित हीं टेल्को थाना को दी गयी जिसके पश्चात पुलिस जांच में जुट गयी है |
शनिवार को हुई थी जुगसलाई थाना क्षेत्र मे चोरी
इसके पहले चोरो के गिरोह के द्वारा जुगसलाई थाना क्षेत्र में चोरो ने निशाना बनाया था अलग अलग स्थानो से दुकानो से ताला तोङ कर लाखो रुपया की समान चोरी कर ली थी। वही चोरो के द्वारा एक जगह सीसीटीवी कैमरा को अपने साथ चोर ले गए थे।
Comments are closed.