टाटा स्टील की ओर से वेडनसडे से एग्रीकल्चर मीट ‘वार्ताÓ का आयोजन किया गया. कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय वार्ता का इनॉग्र्रेशन टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भाष्करन ने किया. इस मौके पर झारखंड व उड़ीसा के 550 से भी ज्यादा किसान व विभिन्न एग्र्रीकल्चर इंस्टिट्यू्ट्स के एक्सपट्र्स शामिल हुए.
सीधे एक्सपट्र्स से रू-ब-रू हो सकेंगे किसान
यह पूरी तरह से नॉलेज शेयरिंग प्रोग्र्राम है. इस मौके पर सुनील भाष्करन ने कहा कि टाटा स्टील द्वारा आर्गनाइज यह अपनी तरह का पहला प्रोग्र्राम है, जहां किसान सीधे एग्र्रीकल्चर एक्सपट्र्स व साइंटिस्ट्स के साथ इंटरेक्ट कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रोग्र्राम के जरिए किसानों को बेहतर प्रोडक्शन की जानकारी भी मिल सकेगी.
नाबार्ड के ऑफिशियल्स देंगे जानकारी
‘वार्ताÓ में वेस्ट सिंहभूम के अलावा, सरायकेला-खरसांवा, धनबाद व इस्ट सिंहभूम के अलावा उड़ीसा से किसान पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इस मौके पर उपस्थित नाबार्ड के चीफ जेनरल मैनेजर केसी पंडा ने कहा कि झारखंड में एग्र्रीकल्चर के क्षेत्र में बेहतर करने के काफी अवसर अवेलेबल हैं. उन्होंने इस दिशा में नाबार्ड द्वारा हेल्प करने की बात भी की. उन्होंने कहा कि अगले 2 दिनों तक नाबार्ड के ऑफिशियल्स प्रोग्र्राम में किसानों को बेहतर जानकारी देंगे.
टेक्निकल सेशन होगा आर्गनाइज
एग्र्रीकल्चर मीट के अगले दो दिनों में टेक्निकल सेशन भी आर्गनाइज होगा. इस दौरान इंडियन काउंसिल ऑफ एग्र्रीकल्चरल रिसर्च, सेंट्रल रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर ड्राइलैंड एग्र्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर एंड एग्र्रोफॉरेस्ट्री रिसर्च प्रोग्र्राम, बिरसा एग्र्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, किसान विकास केन्द्र सहित अन्यफेमस इंस्ट्यिूशंस के साइंटिस्ट व एक्सपर्ट शामिल हुए.
Comments are closed.