
संवाददाता.जमशेदपुर,22 दिसबंर
टाटा मोटर्स जीईटी क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले सालाना इवेंट व्हील्स-2014 का आगाज हो गया है. प्रिलिमिनरी राउंड खत्म हो गया है और अन्य इवेंट्स लगातार जारी है. व्हील्स का मुख्य इवेंट इसका ग्र्रांड कल्चरल प्रोग्र्राम होता है, जिसका आयोजन 7 से 9 जनवरी तक होगा. यह जानकारी सोमवार को टेल्को क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई. इस दौरान टाटा मोटर्स के डीजीएम रंजीत धर, व्हील्स के सेक्रेट्री राहुल कपूर, कन्वेनर संजय वर्मा, के मोहन कुमार, एसएस चौधरी व अमिय सिंघा मौजुद थे.
इस संबंध में राहुल कपूर ने बताया कि व्हील्स के 28वें एडीशन का थीम है ‘जेस्टिंग द जीनियर विदिनÓ. उन्होंने कहा कि व्हील्स के जरिए छुपे हुए टैलेंट को बाहर आने का मौका मिलता है. इसके लिए व्हील्स एक बेहतर प्लेटफॉर्म है. इसके जरिए अपना टैलेंट जानने का मौका मिलता है, साथ ही यह भी पता चलता है कि उसके भीतर कितना पोटेंशियल है.

इस बार व्हील्स के दौरान 27 से ज्यादा इवेंट्स का आयोजन होता है, जिसमें केजी से लेकर यूनिवर्सिटी लेवल के साथ ही कॉरपोरेट आर्गनाइजेशंस भी पार्टिसिपेट करते हैं. इस दौरान डांस, वोकल, इंस्ट्रूमेंट्स, बैंड परफॉरमेंस, रंगमंच, नुक्कड़ के अलावा क्विज, क्रियेटिव राइटिंग, स्पेलथॉन, साइंस एग्जीविशन, वर्ड वार जैसे एजुकेशनल एक्टिविटिज भी आयोजित होती हैं. इसके अलावा फेस पेंटिंग, ग्र्राफिटी, फोटोग्र्राफी सहित अन्य इवेंट भी होंगे.
इस साल व्हील्स में 9 नए इवेंट्स को शामिल किया गया है. इनमें ट्रेजर हंट, गली क्रिकेट, इम्प्रूवाइज बैंड, गेस व्हाट, साइंस एग्जीविशन, इम्प्रोम्पटू पोएट्री एंड आइसक्रीम होइस्ट के अलावा रिवर्स इंजीनियरिंग व ओरिगामी जैसे वर्कशॉप भी आर्गनाइज किए जाएंगे. इसका प्रिलिम राउंड 18 से 20 तक चला और 21 दिसंबर को मैराथॉन भी आयोजित किया गया.
इसके अलावा 7, 8 व 9 जनवरी को फाइनल्स होगा. इस दौरान कल्चरल प्रोग्र्राम व मेगा इवेंट भी होंगे. इसके तहत 7 जनवरी को ग्र्रैमी अवार्ड विनर पंडित विश्वमोहन भïट्ट व शुभेन चटर्जी अपने बंदिश फ्यूजन के साथ शिरकत करेंगे. इसके अलावा 8 जनवरी को क्लैश ऑफ बैंड का परफॉरमेंस होगा. मेगा नाइट का आयोजन 9 जनवरी को टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में होगा. इसमें नीरज श्रीधर अपनी प्रस्तुति देंगे.
Comments are closed.