जमशेदपुर के टाटा स्टील जू में इन दिनों भारतीय शावक और अफ्रीकी शेरनी का वेलेंटाइन डे परवान पर है। लगभग दो साल के दोनों शावक यौवन की दहलीज पर हैं और इन दिनों इनका सारा वक्त एक-दूसरे का पीछा करने और आपस में नैन-मटक्का करने पर है। हालांकि इनके वेलेंटाइन को असर के लिए अभी एक साल का वक्त लगेगा। अगर इनकी जोड़ी बनी तो डेढ़ साल में टाटा जू में भारतीय औऱ अफ्रीकी शेर के मिलन से जन्मे शावक लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। मिलन के बाद शेरनी तीन माह तक अपना गर्भ रखती है।
Comments are closed.