कौशिक घोष चौधरी
जमशेदपुर।
शिर्डी साईं बाबा संसथान ट्रस्ट , शिर्डी के द्वारा श्री साईं बाबा के महासमाधि शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को दिनांक 1 अक्टूबर को शुभारम्भ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के द्वारा किया गया I शिर्डी साईं बाबा संसथान ट्रस्ट के द्वारा “शताब्दी प्रकोष्ठ” के प्रमुख मनोज घोडेपाटिल ने कहा की यह कार्यक्रम विश्व भर में फैले 8500 साईं बाबा के प्रतिष्ठित मंदिरों में 18 अक्टूबर 2018 तक आयोजित किये जायेंगे I बाबा के चरण पादुका दर्शन पर्व का शुभारंभ गोवा से हो रहा है इसका आयोजन साईं सेवा ट्रस्ट गोवा के द्वारा
13 एवं 14 अक्टूबर को किया जायेगा I महासमाधि शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के प्रथम सूचि के अनुसार चरण पादुका दर्शन पर्व का आयोजन 13 अक्टूबर से 6 फ़रवरी तक महाराष्ट्र प्रदेश में कंकावली , कारद , चेन्नई पांडिचेरी , कोयम्बटूर , भोपाल , सूरत , अहमदाबाद , नागपुर एवं अमेरिका के विभिन्न प्रान्तों में वृहत आकर में किया जायेगा । इसके अलावा सांकृतिक एवं भजन संध्या का कर्याकर्मों का भी आयोजन होगा Iबाबा के चरण पादुका दर्शन पर्व के आयोजन झारखण्ड के बारे में श्री घोडेपाटिल ने बताया की अभी तक संसथान के पास अभी तक झारखण्ड से साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर एवं श्री साईं धाम सेवा ट्रस्ट , रांची से संसथान को प्राप्त हुआ है । हमाराप्रयास है की झारखण्ड में 10 फ़रवरी से 30 मार्च के बीच बाबा के चरण पादुका दर्शन पर्व के आयोजन करने की सम्भावना है I कार्यक्रम
की तिथि की घोषणा दोनों संस्थानों की तिथि उपलब्धता एवं साईं बाबा संसथान ट्रस्ट के आयोजन समिति एवं दोनों आयोजकों के साथ औपचारिक बैठक के बाद ही की जाएगी ।
Comments are closed.