जमशेदपुर। मनरेगा के तहत मृत मजदूर के नाम पर फर्जी भुगतान करने का एक मामला प्रकाश में आया है। उक्त मजदूर का नाम सुनाराम सरदार है जिसकी मृत्यु 29 मई 2013 को हो चुका है। इस मृतक का नाम मनरेगा के जाॅब कार्ड में दर्ज कर फर्जी भुगतान की जा रही है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर अविलंब उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा हेंसड़ा पंचायत समिति पोटका द्वारा गुरूवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया।
झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश हांसदा, झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष महाबीर मुर्मू तथा पंचायत समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र पात्र के संयुक्त नेतृत्व में डीसी को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार पोटका प्रखंड के हेंसड़ा पंचायत के सिकरसाई गांव में बुड़ू सरदार की जमीन पर तालाब निर्माण कार्य में इस तरह की फर्जी भुगतान की जा रही है। झामुमो नेताओं का कहना है कि तालाब निर्माण की प्राक्कलत राशि 2 लाख 82 हजार है। मास्टर रोल संख्या 1765 के क्रमांक संख्या 10 में जाॅब कार्डधारी सुनाराम सरदार का नाम अंकित है, जिसकी मृत्यु हो चुकी है।
Comments are closed.