संवाददाता,जमशेदपुर,06 जनवरी


झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरू शिबू सोरेन एवं शहीद स्व. सुनील महतो का जन्मदिन 11 जनवरी रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रखंडों एवं नगर शाखाओं में मनाया जायेगा। बर्मामाइंस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी मंगलवार को निर्मल गेस्ट हाउस में झामुमो जिलाध्यक्ष महाबीर मुर्मू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि स्व. सुध्ीर महतो की प्रथम पुण्यतिथि 22 जनवरी गुरूवार को सादगी पूर्वक मनायी जायेगी। कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो स्टेडियम में सुध्ीर महतो को श्र(ांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें पार्टी के केन्द्रीय पदाध्किारी, सांसद, विधयक एवं पूर्व सांसद एवं विधयक समेत जिला समिति के सभी पदाध्किारी उपस्थित रहेंगे। एक सवाल के जवाब में झामुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि हाल में ही हुए विधनसभा चुनाव के प्रदर्शन पर समीक्षा रिपोर्ट 25 जनवरी तक जिला समिति को देने का निर्देश पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव को दिया गया है।