संवाददाता.जमशेदपुर .14 दिसबंर
आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत जिले के विकास कार्यों पर भी विराम लग गया है. इसलिये मतगणना के बाद ही जिले के विकास कार्य शुरु करने की दिशा में सरकारी छुट्टी रहने के बावजूद उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल ने जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का खाका तैयार किया तथा लंबित कार्य निपटाने का आदेश दिया.
उपायुक्त ने उन्हें बताया कि विधायक तथा मुख्यमंत्री विकास योजना के मद में जो भी उपयोगिता प्रमाण पत्र (डीसी बिल) लंबित है, उसपर सरकार काफी गंभीर है. इसलिये लंबित प्रमाण पत्रों का समायोजन 1 सप्ताह में कर इसकी रिपोर्ट दें. तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे बताया गया कि बहरागोड़ा व चाकुलिया प्रखंड में सर्वाधिक डीसी बिल लंबित है. इस दौरान बिरसा आवास योजना तथा इंदिरा आवास योजना की भी समीक्षा की गई तथा लाभुकों की सूची जल्द से जल्द जमा करने को कहा गया. इसी तरह मनरेगा जॉब कार्डधारियों को आधार के साथ जोडक़र इस दिशा में भी कार्य आगे बढ़ाने को कहा

