संवाददाता जामताड़ा


शिक्षक समाज का निर्माता है. जैसी शिक्षा देने वैसा समाज दिखेगा. इसलिए शिक्षा का प्रसार जितना बेहतर ढंग से होगा समाज उतना बेहतर और विकसित बनेगा. शिक्षा के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है. वरना इसके दुष्परिणाम से बचना मुश्किल होगा. समाज में बढ़ते महिला उत्पीडन, बाल हिंसा के पीछे अशिक्षा एक बड़ा कारण है. शिक्षा के प्रसार से इसे दूर किया जा सकता है.यह कहना है डीसी शशि रंजन सिंह का. मौका था महिला उत्पीडन शिकायत निवारण विषय पर आयोजित शिक्षण सेमिनार का.
जेबीसी+२ हाई स्कूल में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीसी एवं जिला परिसद अध्यक्ष सुकुमुनी हेम्ब्रम ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा की शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है. उनको कुछ समझाना, सिखाना,शिकायत करना शिक्षक वर्ग का अपमान है. शिक्षक इमानदारी पूर्वक शिक्षा का अलख जगाते रहे. साथ ही बच्चों को जितना दूर हो सके राजनीती से उतना दूर रखे. उन्होंने कहा की शिक्षा का प्रसार जितना अधिक होगा कुरीतिय उतनी दूर होंगी. साथ ही महिला और बाल हिंसा पर भी विराम लगेगा. मौके पर डीईओ अरविन्द कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट:
अजीत कुमार