संवाददाता जामताड़ा,18 जनवरी
गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। रेड क्रास भवन में कार्यक्रम कोे लेकर आॅडिशन किया गया। आॅडिशन में जामताड़ा शहरी क्षेत्र के कई स्कूलों की छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आॅडिशन का आयोजन डीडीसी बाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में की गई। मौके पर एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, एडवर्ड स्कूल सहित कई अन्य विद्यालयों के छात्रों ने फिल्मी, देश भक्ति धूनों पर नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। विदित हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जाती है।
Comments are closed.