आजसू नेता तिलेश्वर शाहू कित्य के विरोध में आहूत आजसू के झारखण्ड बंद का
असर जामताड़ा में भी दिखा. सुबह से आजसू कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ सड़क
पर उतर आये और रोड जाम कर दिया. राजेश महतो की अगुवाई में कार्यकर्ताओं
ने शहर के इंदिरा चौक को जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई.
बंद के कारन आवाजाही में लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी. सुरक्षा को
लेकर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

