संवाददाता जामताड़ा
जामताड़ा थाना क्षेत्र के सर्खेलडीह में एसबीआई चितरा का सहायक शाखा प्रबंधक कि संदिघ्द मौत का मामला प्रकाश में आया है. घर अंदर से बंद था और बैंककर्मी मरे हुए थे. मकान मालिक और स्थानिये लोगों कि सुचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर कार्रवाई शुरू कि है.घटना सोमवार कि है. बैंक कर्मी कि मौत को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है.
जानकारी के अनुसार मृतक बैंक कर्मी रविकांत लिंडा दो तीन दिनों से दिखाई नहीं दे रहे थे. घर अंदर से बंद था. सोमवार को लोगों को दुर्गन्ध का एहसास हुआ तो पता करने कि कोशिश कि गई. लोगों ने जब बैंककर्मी के घर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. इस बात कि जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मुआयना किया तो खिडकी से बैंक कर्मी मृत दिखाई पड़ा. पुलिस कि मौजूदगी में ताला खोला गया.
घटना कि जानकारी परिजनों को पुलिस ने दी. इसके बाद मृत कर्मी के परिजन पहुँच कर औपचारिकता पूरी कि तब जाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है.
Comments are closed.