राहूल राज
जहानाबाद।
केंद्रीय समिति बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ पटना के संरक्षक सह पूर्व विधायक सोम प्रकाश के नेतृत्व में मंगलवार को 53वें दिन भी बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जहानाबाद के बैनर तले बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय जहानाबाद के प्रांगण में जिला समादेष्टा के समक्ष धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मिथलेश्वर सिंह ने की. उन्होंने गृहरक्षकों को बताया कि सरकार हमारी मांगों को न मान माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं उच्च न्यायालय, पटना के आदेशों को लागू करने में आनाकानी कर रह है.
अगर सरकार हमारी मांगों को लागू नहीं करती है तो धरना को आंदोलन का रूप देकर हमलोग सरकार विरोधी नारा लगाते हुए जिला के हर चौक—चौराहों पर धरना देंगें, जिससे यातायात परिचालन के साथ-साथ विधि-व्यवस्था भी प्रभावित होगी और इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी. राज्य सरकार की विधि- व्यवस्था पूरी तरह से फ्लॉप हो गयी है. आए दिन ज़िले में अपहरण, चोरी, हत्या, रंगदारी एवं डकैती जैसी घटनाओं के बारे में देखने सुनने को मिल रही हैं. आपराधिक घटनाएं इन दिनों काफी बढ़ गई हैं.
जिले के थानों एवं ओपी का गश्ती नहीं रहने के कारण अपराधी आम आदमी की तरह घटना को अंजाम देकर आराम से चले जाते हैं. वहीं संघ के सचिव विजय कुमार ने गृह रक्षकों को बताया कि हमलोग एकजुट होकर धरना देते रहेंगे और जैसे ही केंद्रीय समिति से आदेश प्राप्त होता है, हमलोग करो या मरो के साथ आंदोलन को तेज़ कर देंगें. धरना में संघ के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सचिव शिववचन प्रसाद, भोला प्रसाद सिंह कार्यालय सचिव रामराज सिंह, सकलदेव सिंह ने आक्रोशपूर्ण संबोधन करते हुए कहा कि बिहार सरकार को हमारी मांग पूरी करनी ही होगी.
Comments are closed.