जहानाबाद। जहानाबाद ज़िला मुख्यालय स्थित प्राचीन देवी मंदिर के समीप बुधवार को कपड़ा व्यवसायी और फर्नीचर व्यवसायी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले अपराधियों में से एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। गिरफ्त में आये अपराधी को जमकर मारपीट कर नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 10-12 की संख्या में आये नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की शाम रंगदारी की मांग को लेकर अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। जिससे व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में भय का महौल कायम हो गया था। वहीं गिरफ्तार अपराधी का नाम रवि कुमार बताया जाता है, जो पूर्वी ऊंटा का रहने वाला है। इधर नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाल ने बताया कि बुधवार की शाम कपड़ा और फर्नीचर व्यवसायी पर फायरिंग कर दहशत फैला दी गई थी। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक रवि कुमार अपराधी गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.