जहानाबाद । अंगरक्षक जब अपनी ही हथियार की सुरक्षा नहीं कर सकते तो मंत्री जी की सुरक्षा कैसे कर सकते है? कुछ ऐसा ही मामला हुआ है बिहार के जहानाबाद में. जहां सूबे के पीएचइडी व कानून मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान जितेन्द्र पासवान की बीती रात सोयी अवस्था में कारबाइन और 70 कारतूस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया।
घटना उस वक्त हुई जब मंत्री के पैतृक गांव सुगांव से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित टेहटा स्थित पानी टंकी के कमरे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात आठ पुलिस के जवान खाना खाकर सो रहे थे।
इस दौरान मौका पाकर चोरों ने बैग में रखे कारबाइन एवं 70 जिन्दा कारतूस चुरा कर ले भागे। घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए और आनन फानन में मौके पर पहुंच कर मामले की तफतीश में जुट गए हैं।
वही इस बाबत पीएचइडी व कानून मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि मेरे आठ सुरक्षाकर्मी टेहटा स्थित पानी टंकी रूम में सो रहे थे।
हालांकि सुरक्षा कर्मियों को चाहिए था कि एक संत्री की ड्यूटी कर सोते तो ऐसी घटना न घटती. वहीं सुरक्षा में चूक की बात बताते हुए कहा कि हथियार चोरी के घटना को प्रशासनिक स्तर पर अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.
घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि हथियार चोरी का मामला दर्ज़ कर छानबीन की जा रही है. वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं इस घटना की जांच में एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव जुटे हुए हैं।
Comments are closed.