राहुल राज
जहानाबाद ।
नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ के समीप बच्चा चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक महिला को पकड़ा और फिर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. ग्रामीणों की पिटाई से घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के जाफरगंज मोहल्ले से यह महिला एक सात वर्षीय बच्चा को बहला—फुसला कर आँचल से ढक कर अपने साथ कहीं ले जा रही थी तभी बच्चे के पड़ोसी ने उसे एक अनजान महिला के साथ देख कर बच्चा चोर-बच्चा चोर कह कर जोर जोर से शोर मचाने लगा.
उसकी आवाज़ सुन कर आस—पास के काफी लोग जुट गए और महिला को पकड़ कर पहले तो उसकी जमकर धुनाई की फिर इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ से महिला को अलग किया और महिला को बचा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रामीणों के बयान के आधार पर महिला को हिरासत में ले कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Comments are closed.