राहूल राज
जहानाबाद।


नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दौलतपुर गांव में उस समय अफरा—तफरी मच गयी जब पैसों की लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. वहीं इस पत्थरबाजी में एक चार वर्षीय बच्ची सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तरी दौलतपुर निवासी मुन्ना सिंह ने अपने ही गांव के रहने वाले विवेक उर्फ़ अनिरुद्ध सिंह को डेढ़ लाख रुपया दे रखा था. शनिवार की दोपहर अनिरुद्ध सिंह से रुपयों की माँग की जिसको लेकर पहले तो फोन पर एक—दूसरे में तू-तू, मैं-मैं हो गयी और बाद में आकर दोनों आपस में भीड़ गयें. देखते ही देखते एक दूसरे के समर्थक वहां आ पहुँचे और मामला रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों ने एक—दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर चलाये जिससे एक चार वर्षीय मासूम बच्ची का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.
बताते चले कि इस घटना में दोनों पक्षों को चोटे आयी है. घायलों में एक पक्ष के मुन्ना सिंह, प्रकाश सिंह, विक्की सिंह और मिट्ठू सिंह तथा दूसरे पक्ष में विवेक उर्फ़ अनिरुद्ध सिंह, सन्नी कुमार सहित सहित कुल आठ लोग घायल हो गये. दूसरे पक्ष के अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि उनका एक मैरेज हॉल है जिसका दो कमरा मुन्ना सिंह द्वारा माँगा जा रहा था. कमरा खाली नहीं रहने की बात कहे जाने पर वह आग बबूला हो गया और मारपीट करने लगा. इधर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया और मामले की छानबीन कर रही है.