जहानाबाद ।
जिले में जारी भीषण गर्मी एवं तेज पछुआ हवा से लोग हलकान दिख रहे है। पछुआ हवा के चलने से मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है. मौसम के चढ़ते पारा से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। गर्म हवा के थपेड़े से लोगों की हलक सुखने लगी है. प्रतिदिन मौसम के बदलते तल्ख-तेवर से लोग हलकान दिख रहे हैं। गर्म हवा के जारी होने से सड़क पर चलने वाले लोग अपने आप को बचाते दिखे। हवा के थपेड़े से बचने के लिए लोग गमछा का सहारा ले बचाव करते दिखे
। दिन के दस बजे के बाद से ही तेज गति से पछुआ हवा चलना शुरू हो जाता है। तेज पछुआ हवा से कार्यालय, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। गर्म हवा के झोंके से खासकर स्कूली बच्चे काफी मुश्किल में दिखते हैं। कड़वा धूप रहने के कारण स्कूल से छूटने के बाद घर पहुंचने वाले बच्चे का चेहरा धूप से काला पड़ जा रहा है। वहीं सड़क पर उड़ रहे धूल के कारण दो पहिया वाहन चालकों को कठिनाई उत्पन्न हो रही है। तेज पछुआ हवा से शहर के अलावा निर्माणाधीन अरवल-जहानाबाद पथ पर इन दिनों यात्रियों को यात्रा करना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है। सड़क पर उड़ते धूल कण व गरमी के वजह से शरीर से निकलने वाले पसीने के कारण यात्रा करने वाले लोग धूल-मिट्टी से भर जाते हैं। खासकर हेलमेट व चश्मा का प्रयोग नहीं करने वाले मोटरसाइकिल सवार अपने आप को यात्रा के दौरान काफी असहज महसूस करते दिखते हैं। इधर भीषण गर्मी के वजह से मौसमी शितल पदार्थ की मांग बढ़ गयी है। लोग प्यास बुझाने के लिए शीतल पेय, लस्सी, सत्तू, जूस, बेल का शरबत आदि कई पदार्थ का सेवन करते दिख रहे हैं।
Comments are closed.