जहानाबाद-खलिहान में लगी आग, फसल जलकर राख | Bihar Jharkhand News Network

जहानाबाद-खलिहान में लगी आग, फसल जलकर राख

0 121
AD POST

कई किसानो को हजारो रूपए का हुआ नुकसान ।

AD POST

जहानाबाद। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव के खलिहान में बिजली की तार से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग से खलिहान में रखे लाखों रुपये की फसल जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते आसपास के खलिहानों को भी अपनी चपेट में ले लिया और छह किसानों की फसलों को राख कर दिया। मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। इस संबंध में बताया जाता है कि सुलतानपुर गांव के खलिहान में गेहूँ की फसल रखी हुई थी। खलिहान के ऊपर से बिजली की तार गुजर रही थी। बिजली के तार में स्पार्क होने के कारण खलिहान में रखी फसलों में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गईं। आग लगने का शोर—शराबा सुन कर काफी ग्रामीण वहां जुट गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की पर आग की लपटें काफी तेज़ होने की वजह से उस पर काबू कर पाना काफी कठिन था। इधर अगलगी की सूचना पाकर मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस अगलगी में अनिल शर्मा, अम्बुज शर्मा, पंकज शर्मा, बीरा शर्मा और चुन्नू शर्मा किसान की फसलें जलकर नष्ट हो गई हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

01:43