राहूल राज
जहानाबाद।
आइसा के बैनर तले सोमवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर दो सवारी गाड़ी को रोका। इतना ही नहींसत्र 2016-18 में अध्यनरत बीएड प्रथम भाग के छात्रों को टीईटी परीक्षा में शामिल कराने की मांग को लेकर पटना-गया एनएच 83 को भी जाम कर दिया। ट्रेन तथा सड़क जाम कर रहे छात्र सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे। उनलोगों का कहना था कि सामाजिक न्याय की नीतीश तथा लालू
की सरकार छात्र विरोधी है। वे लोग प्रत्येक वर्ष टीईटी की परीक्षा लेने की मांग भी कर रहे थे। इसके पूर्व पार्टी के माले कार्यालय से जिला संयोजक आदेश कुमार चतुर्वेदी, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, रविकांत कुमार, विट्टु कुमार, सरस्वती कुमारी, ज्योति कुमारी तथा चांदनी कुमारी के नेतृत्व में
जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग जहानाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। और उनलोगों ने 63247 अप तथा 63248 डाउन सवारी गाड़ी को रोका।
उप स्टेशन मास्टर चौधरी नरेंद्र प्रसाद के अनुसार अप ट्रेन को 19 मिनट तथा डाउन को 20 मिनट तक रोका गया। पून: वे लोग सरकार विरोधी नारे
लगाते हुए अरवल मोड़ पहुंचे और एनएच 83 को जाम कर दिया। सडक जाम किए जाने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को घोर
कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक श्री चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य सरकार छात्रों
के साथ उपेक्षा की नीति अपना रही है। इस प्रदेश में शिक्षकों की कमी है। लेकिन वह बीएड के छात्रों को टीईटी की परीक्षा में शामिल नहीं कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों की कमी के बावजूद प्रत्येक वर्ष टीईटी की परीक्षा भी नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अब इस प्रदेश के छात्रों
के सामने आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं रह गया है। उन्होंने जिले के तमाम छात्र-छात्राओं से अपने अधिकार के लिए संचालित आंदोलनों में
शामिल होने की अपील की। संयोजक ने कहा कि आइसा हमेशा छात्रों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रही है।
Comments are closed.