जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जयपुर से आए दो पन्ना के कारोबारी को पकड़ने मे सफलता पाई है पुलिस ने पकड़े गए लोगो के पास से करीब पचास हजार रुपये मुल्य के पन्ना भी बरामद किया गया है. इस सदर्भ में जिला के ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र कुमार सिहां ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि घालभुमग़ढ़ के एक लॉज में जयपुर से कुछ व्यापारी ठहरे हुए हैं.उसी आधार पर ए एस पी अभियान शैलेन्द्र कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया .उसी आधार पर धालभुमगढ के ट्रांजिट इन ल़ॉज मे छापा मारा गया. जहां जयपुर से आए दो व्यापारी को संदेह के आधार पर पुछताछ की गई । पुछताछ और जांच के उपरांत पता चला ये लोग जिले मे चल रहे अवैध रुप से खनन के दौरान निकले पन्ना को खरीदने के लिए जयपुर से आए है जांच पडताल मे उनके पास से 50 हजार रुपये मूल्य के पन्ना भी बरामद किया गया।
उन्होने कहा गया पकड़े गए जयपुर के करतारपुर के विशाल कुमार सिंह और रामगंज बाजार के रहने वाले फक्करुद्दीन है ।उन्होने कहा कि उनके पास से तीन मोबाईल फोन ,1 चेक बुक , ए टी एम 4. करीब 400 ग्राम पन्ना और ग्रेनाईट पत्थर जिसकी बाजार मुल्य करीब 50 हजार रुपया और दो बीजा कार्ड जब्त किया गया।ग्रामीण एस पी ने कहा कि जिले मे किसी प्रकार का अवैध खनन को पुलिस बर्दाश्त नही करेगी.इस तरह को कोई अवैध कार्य करेगा उसे पूलिस किसी भी हालत मे नही बख्शेगी.
Comments are closed.